नई दिल्ली:- गर्मियों के मौसम में लोगों को गर्मी से ज्यादा मच्छरों से डर लगता है। दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में मच्छर तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिस कारण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अबकी बार बारिश होने से पहले ही इतने ज्यादा मच्छर हैं और ऐसे में मच्छर जनित बीमारियां होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर छोटे बच्चों मच्छरों के कारण कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ते ही बच्चों में मलेरिया का खतरा बढ़ता रहता है। मच्छरों के बढ़ने के कारण छोटे बच्चों में मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है, जिनके शुरुआती लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है। इस लेख में हम आपको बच्चों में मलेरिया के कारण होने वाले लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं।
1. बुखार और ठंड लगना
मलेरिया एक प्रकार का संक्रमण है, जो किसी परजीवी के कारण होता है। संक्रमण होने के कारण बुखार व ठंड लगने जैसे लक्षण होने लगते हैं। खासतौर पर छोटे बच्चों में मलेरिया के कारण होने वाला बुखार एक शुरुआती लक्षण हो रहा है। हालांकि, छोटे बच्चों में बुखार होना जरूरी नहीं है कि मलेरिया का ही लक्षण हो, लेकिन एक बार चेकअप करा लेना चाहिए।
2. दस्त व उल्टी
मलेरिया के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं और इसमें पेट में दर्द, दस्त व उल्टी जैसे लक्षण देखे जा सकते है। यदि आप मच्छरों वाली जगह पर रहते हैं, तो मलेरिया के कारण दस्त व उल्टी होने का खतरा बढ़ सकता है। जल्द से जल्द डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए।
3. पेट व बदन दर्द
जैसा कि हमने आपको और बताया है कि मलेरिया एक प्रकार का संक्रमण है और इसलिए इसके कारण कई बार मलेरिया के कारण भी पेट में दर्द की समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही मांसपेशियों में दर्द होने का खतरा भी मलेरिया में देखा जाता है।
4. भूख न लगना
अन्य बीमारियों की तरह मलेरिया के कारण भी बच्चे अक्सर खाना-पीना छोड़ देते हैं। मलेरिया के कारण पाचन से जुड़ी समस्याएं होने लग जाती हैं और इस कारण से बच्चे को भूख नहीं लगती है। यदि आपके बच्चे को बुखार जैसी अन्य समस्याओं के साथ भूख आदि की समस्याएं नहीं हो रही हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए।
5. चिड़चिड़ापन
बुखार बच्चों को चिड़चिड़ा बना देता है। मलेरिया के कारण बच्चों को अक्सर बार-बार बुखार आने की समस्या हो सकती है, जिस कारण से बच्चों में चिड़चिड़ापन देखा जा रहा है। यदि आपके बच्चे को बुखार व अन्य उपरोक्त लक्षणों के साथ चिड़चिड़ापन महसूस हो रहा है, तो बच्चे को डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
