ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं, घरेलू चीजें हैं तमन्ना की ग्लोइंग स्किन का राज
साउथ की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की एक्टिंग के साथ सुंदर व ग्लोइंग स्किन के भी उनके फैंस दिवाने है। मगर बात उनकी स्किन केयर रूटीन की करें तो वे कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह नैचुरल चीजों को यूज करना पसंद करती है। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपनी स्किन और बालों के लिए घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों को यूज करती है।
औषधीय गुणों से भरपूर होने से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। इससे चेहरे को ठंडक मिलने के साथ पिंपल्स, दाग,धब्बे, झुर्रियों, झाइयों से राहत मिलती है। ऐसे में खुद की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए तमन्ना साबुन की जगह एलोवेरा जेल को यूज करना पसंद करती है।
तमन्ना अपनी स्किन केयर के लिए दही को यूज करती है। दही में मौजूद पौषक तत्व स्किन की गहराई से सफाई करने के साथ सुंदर व ग्लोइंग त्वचा दिलाने में मदद करते है। साथ ही इसमें जिंक होने से यह त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ कर स्किन को नमी पहुंचाने का काम करता है। इसतरह दही एक नेचुरल बूस्टर के तौर पर काम करता है। इसलिए तमन्ना दही से फेशियल कर अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखती है।
बॉलीवुड की अधिकांश अभिनेत्रियां स्किन केयर के लिए पारंपरिक नुस्खों पर भरोसा जताती हैं. अपने पर निखार लाने के लिए ये अभिनेत्रियां घरेलू नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने चेहरे पर एक पारंपरिक फेस पैक लगाती हैं. वह दही, ओटमील और उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर अपने चेहरे पर लगाती हैं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोती हैं. प्रियंका कहती हैं, ‘यह घरेलू नुस्खा मेरी त्वचा को साफ करके ताजगी से भर देता है.’
सुष्मिता सेन ने भी साधारण नुस्खों को स्किन केयर के लिए चुना है. सुष्मिता बताती हैं, “मैं बेसन और मलाई को मिलाकर फेस स्क्रब तैयार करती हूं और फिर कुछ देर तक इस स्क्रब से अपनी त्वचा की मसाज करती हूं.” बता दें बेसन में जिंक और स्किन सूदिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं. ये सुष्मिता की त्वचा पर ऐक्ने, पिंपल या दूसरी स्किन प्रॉब्लम्स नहीं होने देती हैं.
करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों अपनी स्किन को सुंदर बनाए रखने के लिए चेहरे पर माचा फेस पैक लगाती हैं. माचा एक खास तरह की ग्रीन-टी होती है. माचा ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स और ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होती है. इससे तैयार फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन में रेडिऐंट ग्लो आता है. माचा टी में क्लोरोफिल भी अधिक मात्रा में पाया जाता है. यह शरीर के अंदर पहुंचकर त्वचा में गुलाबी निखार लाने का काम करता है.
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जिनमें मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर, यामी गौतम जैसी टॉप ऐक्ट्रेस शामिल हैं, अपने चेहरे पर क्ले फेस मास्क का उपयोग जरूर करती हैं. त्वचा की जरूरत के हिसाब से रुटीन अलग-अलग होता है. कोई हर दिन तो कोई सप्ताह में एक बार इस पैक को चेहरे पर लगाता है. बता दें क्ले फेस पैक त्वचा की सभी खामियों को दूर करने में मददगार हैं.
मलाइका अरोड़ा हर दिन अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाना पसंद करती हैं. जब भी इन्हें समय मिलता है ये ऐलोवेरा जेल जरूर लगती हैं. जब कभी लंबे समय तक मेकअप कैरी करना पड़ता है तो मलाइका दिन में दो बार 10-10 मिनट के लिए अपने चेहरे को ऐलोवेरा जेल की देखभाल देना पसंद करती हैं. मलाइका को अपनी त्वचा पर शहद लगाना भी पसंद है. शहद त्वचा को नमी देने और इसका ग्लो बढ़ाने में मदद करता है.
बॉलीवुड की अधिकांश अभिनेत्रियां स्किन केयर के लिए पारंपरिक नुस्खों पर भरोसा करती हैं
Previous Articleजिद हमें मंजिल तक पहुंचा सकती है
Next Article स्पॉट बिलिंग में चल रहा है फर्जी रीडिंग डाटा का खेल