चिक्कोडी:- कर्नाटक में पारिवारिक कलह ने मां और उसके तीन बच्चों से उसकी जिंदगी छीन ली. आत्महत्या का यह मामला बेलगावी जिले के चिंचली कस्बे की है, जहां बुधवार को मां और उसके तीन बच्चों ने कृष्णा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
मृतकों की पहचान पुलिस ने कर ली है. खबर के मुताबिक, महिला का उसके पति से हर रोज झगड़ा होता था. वह रोज-रोज के आपसी कलह से तंग आ चुकी थी. आशंका है कि, पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा.
थक हारकर आखिरकार महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पीड़िता के पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना कुडाची थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई.
बेलगावी के एसपी भीमाशंकर गुलेदा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात की और कहा कि, एक ही परिवार के तीन लोगों के आत्महत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा. देखा जाए तो आत्महत्या भी एक अपराध है. जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, ऐसे वक्त में इंसान को मजबूती से हालात का सामना करना चाहिए. आत्महत्या समस्या का कोई समाधान नहीं है.