नई दिल्ली:– झाड़ू को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. यही वजह है कि इसको लेकर भी कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. बहुत कम लोगों को झाड़ू रखने का सही तरीका और दिशा के बारे में पता होता है. ज्यादातर लोग इधर-उधर झाड़ू रख देते हैं. वास्तु शास्त्र में गलत तरीके और गलत दिशा में झाड़ू रखने से विपरीत परिणाम जैसे धन हानि के बारे में बताया गया है.
रांची के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि झाड़ू रखने का सबसे उचित स्थान उत्तर-पश्चिम के बीच की जगह या फिर उत्तर दिशा होती है. इस दिशा में झाड़ू रखने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और घर में सुख शांति व सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इससे घर का वास्तु भी ठीक होता है.
घर में आती हैं लक्ष्मी
संतोष कुमार बताते हैं कि उत्तर या फिर उत्तर-पश्चिम के बीच का जो स्थान होता है, वह शनि भगवान का भी स्थान माना गया है. शनि साफ-सफाई के भी कारक होते हैं. इसके अलावा यह जगह वैसे भी साफ सफाई की होती है. यहां से घर की नकारात्मक ऊर्जा और गंदगी बाहर निकलती है. यही कारण है यह जगह सबसे झाड़ू रखने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है.
झाड़ू रखने के कुछ नियम
साथ ही, झाड़ू रखने के भी कुछ नियम होते हैं. इस दिशा में झाड़ू रखने के अलावा भी लोगों को झाड़ू में कभी पैर नहीं लगाना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी का अपमान होता है. वहीं, झाड़ू को ऐसी रखें कि वह छिपी रहे, आने-जाने वालों की नजर उसपर न पड़े. इसके अलावा झाड़ू को कभी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. इन बातों का ख्याल रखने पर स्वाभाविक रूप से घर में बरकत और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा.