नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 8 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. इतना ही नहीं, मां और उसके प्रेमी ने बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को 150 किलोमीटर दूर संभल जिले में फेंकवा दिया है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पूरा मामला नोएडा के थाना बादलपुर इलाके का है. यहां थाने में 5 जुलाई को कल्याण नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका 8 वर्षीय बेटा अंकित दो जुलाई से लापता है. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को संभल जिले में लापता अंकित का शव के सड़क किनारे मिला. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया.
जिसमें खुलासा हुआ कि पहले जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई. लेकिन जब मौत नहीं हुई तो पानी में डुबोकर उसे मारा गया. डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि संभल पुलिस की सूचना के आधार पर बादलपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
हत्या के आरोप में बच्चे की मां भूरी, चाचा मानक, भूरी के प्रेमी ओमपाल और भूरी की भतीजी के ससुर अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया. महिला ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि ओमपाल से उसके अवैध संबंध थे और बच्चे ने उसे आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. महिला ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि बच्चा जब अपने गांव गया तो उसने अपने चाचा मानक को पूरी घटना बताई, लेकिन मानक के भी भूरी से कथित अवैध संबंध थे. मानक ने अपनी भाभी को पूरी बात बताई.