त्रिलोचन चक्रवर्ती,
प्रार्थी घुडा राम पिता तेजा राम उम्र 42 वर्ष निवासी रामलाल के किराये के मकान चैनपुर का घटना दिनांक को अपनी मोटर सायकल पैशन प्रो नम्बर सीजी 16 सीई 5495 को अपने किराये के मकान के सामने दिनांक 18.06.2022 के रात्रि 10:30 बजे खड़ा किया था तथा खानाकर सो गया था। दिनांक 19.06.2022 के सुबह 06:00 बजे उठा देखा तो मोटर सायकल नही था, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 230 / 2022 धारा 379 भा0द0वि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मुखबीर सक्रिय किये गये। उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि अनील यादव नाम का व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में घुम रहा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, मान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठीत कर संदेही आरोपी अनील यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पूछताछ पर उपरोक्त मोटर सायकल कमांक सीजी 16 सीई- 5495 को चैनपुर से चोरी करना बताया। विस्तृत पूछताछ में अन्य दो साथियों के साथ थाना पोडी क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी सहायक आर०आर० भगत, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर प्रमोद यादव, राजेश कुमार, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, सैनिक विनीत सोनी का सराहनीय योगदान रहा।