नई दिल्ली:- मोटोरोला ने आज भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Motorola Razr 60 Ultra है. यह मोटोरोला का लेटेस्ट फ्लैगशिप फ्लिप फोन है, जिसमें Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर, 50MP + 50MP डुअल बैक कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा, 165Hz तक की रिफ्रेश रेट वाली 7 इंच की LTPO pOLED फोल्डेबल स्क्रीन समेत बहुत सारी चीजें गई है. आइए हम आपको इस नए फोन के बारे में बताते हैं.
Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
अंदर वाली स्क्रीन: मोटोरोला के इस फ्लिप फोन में 6.96 इंच की FlexView 1.5K pOLED LTPO स्क्रीन दी गई है, जो 1224×2992 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1-165Hz है. इसमें Dolby Vision और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है.
बाहर वाली डिस्प्ले: इस फोन के बाहर वाले हिस्से पर 4 इंच की QuickView pOLED LTPO स्क्रीन दी गई है. यह 1-165Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass Ceramic प्रोटेक्शन और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा भी 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Octa Core Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट दिया गया है. इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 GPU का इस्तेमाल किया गया है.
सॉफ्टवेयर: इस फोन में Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिय गया है, जिसके साथ कंपनी ने 3 ओएस और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स देने का वादा किया है.
रैम और स्टोरेज: इस फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512 UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है.
बैटरी: इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W की TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 30W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी: इस फोन में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11be (2.4GHz & 5GHz & 6GHz), Bluetooth 5.4, GPS और NFC समेत कई खास फीचर्स और सेंसर्स दिए गए हैं.
अन्य फीचर: इस फोन में USB Type-C Audio, Stereo speakers, Dolby Atmos, डुअल सिम (eSIM + nano), IP48 वाटर रेसिस्टेंट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन की कीमत
Motorola Razr 60 Ultra को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस एकमात्र वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है, लेकिन कुछ बैक ऑफर्स के साथ यूज़र्स इस फोन को 89,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इस फोन को 7,500 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसे PANTONE Scarab, PANTONE Rio red और PANTONE Mountain Trail कलर्स में लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री 21 मई 2025 से शुरू होगी. यूज़र्स इस फोन को मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसे रिलायंस डिज़िटल और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.
