नागिन’ से पॉपुलर हुईं मौनी रॉय ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नेगेटिव किरदार निभाकर लाखों-करोड़ों को अपना दीवाना बना लिया है.मौनी रॉय ने कभी अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू से की थी, लेकिन आज एक्ट्रेस सक्सेस का आसमान छू रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मौनी रॉय कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा करती थीं. जी हां…मौनी रॉय एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक अफसर बनना चाहती थीं. आइए, यहां जानते हैं मौनी रॉय के बारे में…:ब्रह्मास्त्र में नेगेटिव तो राजकुमार राव और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ बड़ा पर्दा शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपने नाम का डंका इंडस्ट्री में बजा रही हैं.
लेकिन कभी मौनी एक्ट्रेस नहीं बल्कि आईएएस अफसर बनना चाहती थीं. मौनी रॉय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन से आईएएस अफसर बनने के सपने के साथ बड़ी हुई थीं.यह सपना उनके पापा का भी लेकिन फिर उनकी लाइफ में ऐसा मोड़ आया और वह अचानक ही एक्टिंग में आ गईं. मौनी रॉय ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि अब उन्हें एक्टिंग से प्यार हो गया है और वह सिर्फ एक्ट्रेस ही बने रहना चाहती हैं. मौनी ने बताया, अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वह बुक जरूर लिखना चाहती हैं. मौनी रॉय का एक्टिंग में आना बस उनकी किस्मत का लिखा था.
कहा जाता है कि एक बार मौनी रॉय के कॉलेज के पास ही एक ऑडिशन चल रहा था. जहां वह यूं ही ऑडिशन देने चली गईं और सेलेक्ट भी हो गईं. उन्हें बाद में पता चला कि यह एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू के लिए ऑडिशन था. इस शो में मौनी रॉय ने कृष्णा तुलसी बनकर खूब तारीफें बटोरी थीं. क्योंकि सास भी कभी बहू के बाद मौनी रॉय कस्तूरी, देवों के देव महादेव, नागिन जैसे कई सीरियल्स में दिखाई दीं. अब मौनी रॉय टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं