मुंबई :-टीवी शो नागिन के फेमस हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी को पूरे एक साल हो गए हैं. आज ही के दिन ठीक एक साल पहले मौनी रॉय और उनके बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए थे. 27 जनवरी 2023 को दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाया है. ये कपल पहली एनिवर्सरी के मौके पर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. यहां की कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. इस पोस्ट पर फैंस उन्हें एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार बी-टाउन के पॉवर कपल्स में से एक हैं. सामने आए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने मंदिर पहुंचकर पति के साथ पूज अर्चना किया और दोनों ने हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया है. मंदिर में कपल ने एक साथ पोज भी दिए. मौनी और उनके पति सूरज दोनों ने व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन किया था.
मौनी व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं तो वहीं सूरज ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहन रखा था. कपल की केमिस्ट्री देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में संस्कृति भाषा में कुछ प्रतिज्ञाएं लिखीं और अंत में लिखा- मैं आपके साथ जीवन की इस खूबसूरत यात्रा के माध्यम से इन सात प्रतिज्ञाओं को हमेशा निभाऊंगी.. पहली सालगिरह मुबारक हो.