रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा/ जिले में पदस्थ यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी कर्तव्यपारायणता की मिसाल बन समर्पित निष्ठा भावना से ओतप्रोत होकर जरूरतमंदों के लिए शहंशाह बन जनमानस की हर मुश्किल में अपनी कार्यशैली से पर्याय बन हर दिलों में नाम शुमार है। विगत दिनों प्रसव वेदना से पीड़ित महिला सिकलिंग की मरीज खून की कमी से उपचार में हो रही बाधाओं से जूझ रही थीं भनक लगते ही निरीक्षक दिलीप तिवारी रक्षक बन रक्तदान कर आड़े आ रही समस्याओं का समाधान किया।
युवा जांवाज जीवन साथी से प्रेरणा ले पत्नी मृदुल तिवारी ने जनहित में अदम्य साहस प्रस्तुत करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर मानवता की मिशाल पेश करतीं हैं, खबर मिलती है महिला रक्त की विशेष आवश्यकता है खबर मिलते ही निजी चिकित्सालय बेटे के साथ पहुंच उपचारधीन जरूरतमंद मरीज को बी पाजीटिव ग्रुप रक्त खबर ग्रुप में पोस्ट हुए मेसेज के तत्काल बाद यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप तिवारी की धर्मपत्नी मृदुल तिवारी मानवता का परिचय देते हुए बेटे विहान तिवारी के साथ सपरिवार रक्तदान करने चिकित्सालय पहुंचे मरीज का पता कर मृदुल तिवारी ने रक्तदान कर एक जान बचाई।
आपको बताते चलें करीब 15 दिनों में दूसरी बार जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलीप तिवारी और उनकी धर्मपत्नी गंभीर बीमारियों की गंभीरता से जूझ रहे व्यक्तियों की जान बचाने में सहभागिता कर योगदान दिया। और गर्भवती महिला को रक्तदान कर जान बचाई,यह समाज सेवी विचारधारा मानव में मानव के लिए हर दिल में होनी चाहिए,जो परिवार के साथ समाज की सेवा कर रहे है उनसे प्रेरणा लेकर उनके परिवार जन भी जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में कम नहीं है ........
रीवा, ट्रैफिक प्रभारी दिलीप तिवारी उनकी पत्नी मृदुल तिवारी ने पेश की मानवता की मिशाल, पूर्व में ट्रैफिक प्रभारी दिलीप तिवारी परिवार के साथ समाज सेवा करते आ रहे है।