नई दिल्ली :- कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कैप्टन कूल शब्द को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जिसकी वजह से अब कोई दूसरा शख्स या संस्थान इस शब्द को इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. दरअसल धोनी ने कुछ दिन पहले Captain Cool नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन दिया था, जिसे ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल के अनुसार, आवेदन अब स्वीकार कर लिया गया है, जिसका मतलब ये है कि अब कोई दूसरा शख्स इस नाम को यूज नहीं कर सकता है.
धोनी को कैप्टन कूल का खिताब कैसे मिला?
महेंद्र सिंह धोनी को ये उपनाम क्रिकेट के मैदान में कप्तानी संभालने के बाद मिला था. जब वो अपने शांत स्वभाव और तनावपूर्ण मैच में भी धैर्य बनाए रखते और विकेट के पीछे से गेम को अपने पाले में डाल लेते थे. मुश्किल से मुश्किल समय में भी धोनी को शांत देखा गया, जिसकी हर कोई सराहना भी करता है. इसी वजह से उन्हें कैप्टन कूल का खिताब भी दिया गया. अब पूरी दुनिया उन्हें जहां धोनी के नाम से जानती है वहीं उन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है.
धोनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कहां करेंगे?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है की धोनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल खास तौर पर अपने ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर के लिए करना चाहते हैं. धोनी की वकील मानसी अग्रवाल का कहना है कि यह कदम धोनी की पर्सनल ब्रांडिंग को सुरक्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
‘कैप्टन कूल’ के ट्रेडमार्क पर आपत्ति भी दर्ज की गई थी
उन्होंने ये भी बताया कि ट्रेडमार्क के आवेदन पर एक आपत्ति भी दर्ज की गई थी, जिसका कहना था कि इस नाम से पहले से ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है. लेकिन लेकिन धोनी की कानूनी टीम ने तर्क दिया कि ‘कैप्टन कूल’ का उनके साथ एक स्पष्ट, अनूठा संबंध है। उन्होंने बताया कि इस उपनाम का इस्तेमाल प्रशंसकों और मीडिया द्वारा वर्षों से व्यापक रूप से किया जाता रहा है और यह धोनी की सार्वजनिक पहचान का हिस्सा बन गया है. उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि इस ट्रेडमार्क का उपयोग खेल और मनोरंजन सेवाओं के लिए किया जाएगा, इसलिए भ्रम की संभावना बहुत कम है. यही कारण रहा कि रजिस्ट्रेशन पर आई आपत्ति को खारिज कर दिया गया.
धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं
बता दें कि भारत को 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जिताने वाले धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस वक्त वो 43 साल के हैं लेकिन IPL में वह अब भी एक्टिव हैं और लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी लेकिन उनकी टीम इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी और सबसे निचले पायदान पर रही थी.