अस्पताल के स्टाफ की मिलीभगत की आशंका
रिपोर्टर//जितेश्वर साहू tv 36 Hindustan
मुंगेली//जिले का सबसे बड़ा मुंगेली जिला अस्पताल जहाँ हर बीमारी के इलाज स्पेलिस्ट डाक्टर सुविधा युक्त इलाज से लेकर जांच की आधुनिक मशीन व निशुल्क इलाज होने के बाद भी जिला अस्पताल से मरीजो का प्राइवेट अस्पतालों में जाना कही न कहीं संदेह की बात है । प्रशासन के द्वारा इससे पहले जिला अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस की आवाजाही पर कार्यवाही की गई थी लेकिन पुनः निजी एंबुलेंस की आवाजाही दिखने लगी। 108, संजीवनी, से आने वाले मरीज को जिला अस्पताल के बाहर से ही प्राइवेट हॉस्पिटल का रास्ता दिखाने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में प्राइवेट हॉस्पिटल के लोगों का कब्जा होना जहा जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलीभगत की बात आ रही है जिला अस्पताल के मरीजों को कम पैसे का लालच दे कर प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया जाना, वहीं जिला अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस का खड़ा रहना कहीं न कहीं संदेह के दायरे में आता है। वहीं दूसरी तरफ
प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर मरीजों को जिंदगी से हो रहा है खिलवाड़ बड़े बड़े डाक्टरों का साइन बोर्ड पर नाम लिख कर बिना डिग्री वाले डक्टर कर रहे हैं प्राइवेट अस्पालो में पहुंचने के बाद मरीजो की आस पर बेहरा मार भी पढ़ने लगती है, एक तो चोटी कर प्राईवेट अस्पतालों के लिए मोटी रकम को व्यवस्था और दूसरी तरफ अस्पतालों का रवैया
जहां मरीजों से रकम को कमी होने से बल पूर्वक चला जा रहा है इससे पहले भी मुंगेली के कई प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों के पास इलाज के पैसे कम होने से बंधक बनाया गया था. ऐसे ही मुंगेली में कई प्राइवेट हॉस्पिटल है जिन पर डाक्टर के नाम बस लिखे होने से सुचारू रूप से चल रहे है जिसमें प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के चलते इनके हौसले बुलंद हैं।