रायपुर, 7 अप्रेल। मुंबई और रायपुर में सक्रिय संगीत निर्देशक-कल्याण सेन का आज सुबह 5 बजे निधन हो गया, वे कोरोना से पीड़ित थे । कल्याण, चर्चित संगीतकार और संगीत शिक्षक अरुण कुमार सेन और अनीता सेन के बेटे थे. निधन की सूचना कल्याण के छोटे भाई, संगीतकार, नाटककार शेखर सेन ने सुबह फेसबुक पर पोस्ट कर दी।
Previous Article*कोरबा जिले में आज 294 कोरोना संक्रमित मिले*
Next Article निगेटिव रिपोर्ट का कमाल