गोरखपुर: सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम योगी ने राज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने दिव्य कला और कौशल प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी की मुलाकात एक मुस्लिम युवक से हुई।
मुस्लिम युवक ने सीएम योगी को राम भजन सुनाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वायरल हो रहे इसी वीडियो में युवक ने ‘गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु: देवो महेश्वरा: गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम:’ पंक्तियां सुनाता है। इसके बाद वह भगवान राम पर लिखी गईं पंक्तियां, ‘राम सियाराम, सियाराम जय-जयराम’ भी सुनाता दिख रहा है। मुस्लिम युवक की राम भजन सुनकर सीएम योगी गदगद हो गए।
