
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से फेम पाने वाली हरियाणा की सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत के बाद सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे. अब एक नई बात सामने आई है. तकरीबन 110 करोड़ की संपत्ति की मालकिन सोनाली के फार्महाउस में लगा महंगा फर्नीचर और महंगी गाड़ियां उनकी मौत के बाद गायब हैं. साथ ही सवाल उठा रहा है कि सोनाली फोगाट को पीए सुधीर सांगवान हिसार से गुरुग्राम क्यों शिफ्ट कराना चाहता था?
सुधीर ने पुलिस की पूछताछ में सोनाली को ड्रग्स देने की बात भी कबूली है. हिसार के सिरसा और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच गांव ढंढूर में जमीन की कीमत करीब 7-8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है. यहां करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा सोनाली के रिजॉर्ट की कीमत करीब 6 करोड़ बताई गई है. इसके अलावा संत नगर में करीब 3 करोड़ का आवास और दुकानें हैं. सोनाली फोगाट के पास स्कॉर्पियो सहित 3 गाड़ियां थीं, जो अब गायब हैं.
इस मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर होने का दावा किया था. गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी. वह हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था. जिसके एवज में मात्र 60 हजार रुपये हर साल देकर वह यह डील पक्की करना चाहता था.