नई दिल्ली:- स्वाद के लिए चटपटा खाने में पकौड़े तो आपने विभिन्न रेसेपी के खाए होंगे लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे पकौड़े की रेसिपी लेकर आए है जो आपने न तो कभी सुना है और न ही कभी खाया है । इस अनोखे और रोचक स्वाद के पीछे एक बड़ा रहस्य है जिसने हर भूखे दिल को छू लेगा । जी हां हम बात कर रहे सरसों के फूल के पकौड़े की ।
सबसे बेस्ट इस नए स्वाद को जाने के लिए, एक रेस्टोरेंट ने इसे अपने मेनू में शामिल किया है । जिसकी चारों ओर स्वाद और टेस्टी होने के मामले में चर्चा का माहौल बना हुआ है। यह रेस्टोरेंट ने सरसों के फूल के पकौड़े को एक विशेष मिश्रण के साथ तैयार किया है, जिसमें अलग-अलग सामग्री को स्वाद को सही मात्रा में मिलाया गया है। इसमें सरसों के फूलों का स्वाद तथा विभिन्न मसालों का समर्पण है, जिससे एक नया स्वाद उत्पन्न होता है।
तो आइए जानते है सरसों के फूल के पकौड़े कैसे बनते है । रेसिपी जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और अपने घर में सरसों के फूल के पकौड़े बनाने का आनंद ले ..
