नई दिल्ली:- बहुत से लोग सनडे को छुट्टी का दिन होने की वजह से बाल, दाढ़ी बनाते और नाखून काटते हैं. लेकिन, शास्त्र में रविवार को नाखून काटने की मनाही है. उज्जैन के आचार्य से जानें कारण और नुकसान..
हिन्दू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व होता है. हर वार किसी न किसी देवी-देवता से संबंधित है. वहीं, नाखून हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि हफ्ते में कुछ दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. इसके अलावा, रात के समय भी नाखून काटने से मना किया जाता है. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने विस्तार से बताया.
जानिए किस दिन नाखून काटना शुभ और अशुभ..
सोमवार: शास्त्रों के अनुसार, सोमवार के दिन नाखून काटना शुभ होता है. सोमवार का संबंध भगवान शिव, चंद्रमा और मन से जोड़ा गया है. इसलिए इस दिन नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है.
मंगलवार: मंगलवार के दिन नाखून काटने की मनाही होती है, जो लोग हनुमानजी के लिए मंगलवार को व्रत रखते हैं, उन्हें इस दिन नाखून काटने से बचना चाहिए.
बुधवार: नाखून काटने के लिए बुधवार का दिन शुभ होता है. बुधवार को नाखून काटने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. करियर में उन्नति होती है. व्यापार में तरक्की होती है.
गुरुवार: गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति से जुड़ा है. गुरुवार के दिन नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से व्यक्ति को हानि हो सकती है. उन पर दुष्प्रभाव हो सकता है. इस वजह से इस दिन नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से बचना चाहिए.
शुक्रवार: शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए सबसे शुभ माना गया है. माना जाता है कि इस दिन नाखून काटने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जीवन में धन-दौलत, समृद्धि और सौंदर्य बढ़ता है.
शनिवार: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से बुरा प्रभाव हो सकता है. शनि ग्रह का दोष लग सकता है. इस वजह से इस दिन नाखून काटने की मनाही होती है.
रविवार: रविवार को नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है. सफलता में बाधा आ सकती है.