19 साल की नंदिनी गुप्ता को 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया 2023 चुना गया. इसके बाद नंदिनी मिस वर्ल्ड के अगले संस्करण के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.पिछले साल की मिस इंडिया रहीं सिनी शेट्टी ने उन्हें ताज पहनाया. वहीं, स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप और श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया. इस बार ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’का आयोजन मणिपुर में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री अनन्या पांडे समेत कई हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं.
इस दौरान राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को इस साल का मिस इंडिया चुना गया. इसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया गया. यूपी से तान्या शर्मा का चयन किया गया था. तान्या यूपी के गाजियाबाद से आती हैं. वहीं, इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फेमिना मिस इंडिया 2023 के रेड कार्पेट पर पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया.