मध्यप्रदेश:- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और दो उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के शपथ ग्रहण के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए घोषित नाम नरेंद्र सिंह तोमर को विपक्ष कांग्रेस का साथ मिल गया है. नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे. 20 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए रखा गया है. आपको बता दें इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत बीजेपी और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. इसके बाद साफ हो गया है कि अब विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया नहीं की जाएगी. वे निर्विरोध ही अध्यक्ष चुने जाएंगे. विधानसभा स्पीकर गोपाल भार्गव ने पद की शपथ दिलाएंगे, इसके पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा.
उपाध्यक्ष पद पर सस्पेंस बरकरार
अब देखना होगा कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलेगा या नहीं, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. दरअसल, 15वीं विधानसभा में अध्यक्ष के निर्वाचन के समय कांग्रेस और भाजपा के बीच मतभेद हो गए थे. तब बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया था. चुनाव में कांग्रेस के एनपी प्रजापति विजयी हुए थे, लेकिन इसके बाद उपाध्यक्ष का पद भी कांग्रेस ने विपक्ष को नहीं दिया. लांजी से विधायक रहीं हिना कांवरे को उपाध्यक्ष बनाया था.
मार्च 2020 में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो कांग्रेस ने यह पद परंपरा के अनुसार विपक्ष को देने की बात उठाई थी, लेकिन सरकार ने कांग्रेस पर परंपरा को तोड़ने का आरोप लगाते हुए पद नहीं दिया था, बीजेपी ने स्वयं भी किसी को उपाध्यक्ष नियुक्त नहीं कर पाई थी.