बालोद:- बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क एक बार फिर खून से लाल हो गई. जगतरा टोल प्लाजा के पास बाइक सवार दो लोग ट्रक के पीछे जा घुसे. जहां मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 1 की मौत: टोल प्लाजा और पुरूर के पुलिसकर्मियों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ी हुई थी. तेज गति से आ रहे दो बाइक सवार ने खड़ी ट्रक के पीछे बाइक घुसा दी. घटना के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने राम मूर्ति ग्वाल को मृत घोषित कर दिया. दूसरे गंभीर घायल का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डेंजर जोन बना हाइवे: बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 इन दिनों डेंजर जोन बना हुआ है. सोमवार को भी इस रोड पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. खड़े ट्रक में महिंद्रा कंपनी की यात्रियों से भरी बस घुस गई. इस घटना में एक की मौत हो गई. इससे कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. लगातार इस मार्ग में सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. खासकर मरकाटोला घाट से लेकर पुरूर तक सबसे ज्यादा हादसे दर्ज किए गए हैं.