चिरिमिरी -भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा 24वां स्थापना दिवस चिरिमिरी हल्दीबाडी स्थित सड़क दफ़ाई प्राथमिक शाला स्कूल मे स्कुली बच्चों के संग मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद एमसीबी जिले के जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा व कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष सावन कुमार उपस्थित रहे, स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार बन्धु स्कुली बच्चों के संग स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे उपस्थित रहे, स्कुली बच्चों को उपहार व मिष्ठान वितरण किया गया, एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई, तथा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना डा.भगवान प्रसाद उपाध्याय ने सन 2000मे की थी, आज अपने अनुशासन व लोकतांत्रिक संरचना के चलते 14से अधिक प्रान्तो मे पत्रकारो मे लोकप्रिय संगठन बन गया, अन्य संगठनो मे जहा व्यक्ति विशेष या पारवारिक वर्चस्व होता है. वही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मे कोई भी पदाधिकारी स्थायी नही होता, इसमे निर्धारित समयावधि मे पद परिवर्तन होने से सभी सदस्य दिल से जुड़े होते हैं, इस स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे उग्रसेन पाल, महेन्द्र शुक्ला, सुरेश सार्थी, कविराज विश्वकर्मा, बाला राव, करन सोनी, कृपाचार्य दुबे, ईब्बेतशाम देशमुख, जाय गान्गुली, मुस्ताक कुरेशी, व अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे |