बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद समाप्त करने की दिशा में बस्तर क्षेत्र में लगातार कार्यवाही चल रही है. हमारे सुरक्षा बल के जवान कठिन और दुर्गम इलाकों में जाकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं. दुर्गम इलाके में सुरक्षा बल के जवान घुसकर नक्सलियों का खात्मा कर रहे हैं.
सुकमा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल को मिली कामयाबी को लेकर अरुण साव ने कहा कि जवानों को मैं बधाई देता हूं. हमारी सरकार बस्तर में सुख शांति स्थापित करने की ओर आगे बढ़ रही है.
नक्सलियों के सभी मंसूबे नाकाम हो रहे हैं.प्रदेश में नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है. बस्तर अब शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार योजना बनाकर काम कर रही है. नियद नेल्लानार जैसी योजनाएं लेकर आएं हैं, बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया, अब बस्तर पंडुम का आयोजन हो रहा है. बस्तर के लोगों के जीवन में खुशहाली और तरक्की लाने का काम भी किया जा रहा है-अरुण साव, डिप्टी सीएम
भर्ती प्रकिया होगी पारदर्शी: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासुपर दौरे पर कहा कि प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आ रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में हो रही भर्तियों पर पूर्ण पारदर्शिता का भरोसा दिलाया है.
अरुण साव ने बेमेतरा दौरे के दौरान यह बातें कही है. बेमेतरा के न्यू सर्किट हाउस में भाजपा के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्वागत किया. वहीं बेमेतरा पुलिस के जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया, इस दौरान बेमेतरा विधायक दिपेश साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू के साथ ही कलेक्टर रणबीर शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू मौजूद रहे.