दंतेवाड़ा, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम गांव के रहने वाले एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि मंगलू मरकाम अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान 8-10 सशस्त्र नक्सली मंगलू के घर पहुंचे और उसे घर से उसे उठाकर ले गए तथा कुछ ही दूरी पर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। घटना के बाद शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।