जगदलपुर, 01 फरवरी । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने भेज्जी कैंप जा रही सिलेंडर से भरी पिकअप को लूट लिया।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि सोमवार को भेज्जी कैंप के लिए 48 सिलेंडर लेकर जा रहे पिकअप चालक को 5 नक्सलियों ने गोरखा और कोताचेरु के पास रोक लिया और गाड़ी में रखे सिलेंडर ले गए। जानकारी मिलने के बाद फोर्स को रवाना किया गया। गाड़ी में 48 भरे और 12 खाली सिलेंडर थे। नक्सलियों ने वाहन रोका और 2 लोग गाड़ी में बैठकर पिकअप को चिंतागुफा की ओर ले गए। चिंतागुफा नाला पार करते ही करीब 12 से 15 नक्सलियों ने चालक व हेल्पर से पिटाई की। पैदल ही वापस जाने कहा तो मोबाइल भी छीन लिया।