दंतेवाड़ा, 25 मार्च। आज दिनांक 26.03.21को पल्ली बारसूर रोड पर घोटिया के पास नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, सीएएफ की संयुक्त पार्टी रवाना किया गया, सुबह लगभग 7.00 बजे घोटिया के पास पुलिस पार्टी के पहुंचने नक्सलियों को देखकर पुलिस द्वारा फायरिंग किया गया पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली घने जंगल एवं पहाड़ी की ओर भाग गए घटनास्थल की सर्चिंग पर 3 नग आईईडी,2 नग पिठ्ठू, नक्सली साहित्य तथा दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया है। बरामद किए गए 3 नग आईईडी को सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए घटनास्थल पर निष्क्रिय किया गया।