दंतेवाड़ा , 8 अप्रैल। नक्सलियों ने एक पोकलेन व दो बाइक को किया आग के हवाले । नेरली रेलवे यार्ड में खड़े वाहनों को की आगजनी । नेरली के इस जगह रेलवे का दोहरीकरण का काम है प्रस्तावित। लंबे समय से पोखलेन खड़ी थी यहां । दंतेवाड़ा SP ने की पुष्टि ।बचेली थाना क्षेत्र का मामला।