जगदलपुर, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल लाइन के बचेली और भांसी रेलवे स्टेशन के बीच कल रात हथियारों से लेस नक्सलियों ने मालगाड़ी को रेड लाइट दिखाकर रुकवा दी। ट्रेन के रुकते ही चालक, सहायक चालक और गार्ड को ट्रेन से नीचे उतारकर मालगाड़ी के इंजन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।