मध्यप्रदेश। NCP प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे और पार्टी से बगावत कर शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार पर तीखा हमला बोला है। NCP प्रमुख ने कहा कि अजित पवार कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे, बनेंगे भी तो सिर्फ सपने में।
अकोला में शरद पवार ने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा का देश के 70 प्रतिशत राज्यों में शासन नहीं है और वह महाराष्ट्र में भी सत्ता गंवा देगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेता पंकजा मुंडे अपना दल बनाती हैं तो उनके इस कदम को समर्थन मिलेगा।
