बिलासपुर। बिलासपुर में इंस्टाग्राम पर नाबालिग का वीडियो वायरल करने का मामले सामने आया है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को अपलोड किया था। दिल्ली NCRB की टीम ने अकाउंट से नंबर डिटेक्ट किया और आरोपी की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
NCRB की टीम ने डिटेक्ट किया
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को एनसीआरबी के साइबर टीम ने जानकारी दी कि बिलासपुर के नेहरू नगर से इंस्टाग्राम में युवक ने अपनी आईडी से नाबालिग स्कूली छात्रा का वीडियो अपलोड किया था। इसके बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान घुरू अमेरी निवासी, गोकुल कुमार यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह लड़की को नहीं जानता है। उसके मोबाइल पर यह वीडियो आया था, जिसे उसने अपलोड किया था