नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव-2024 के डाले गए वोटों की आज गिनती हो रही है. 8 बजे से ये प्रक्रिया शुरू हुई. 19 अप्रैल को वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो 1 जून को पूरी हुई. सात चरणों में मतदान हुआ. बीजेपी जहां 400 पार के नारे के साथ इस बार के चुनाव में उतरी तो वहीं नरेंद्र मोदी को सत्ता से दूर करने के लिए 25 से ज्यादा विपक्षी दल एक मंच पर आए. तमाम दावों और वादों के बाद अब नतीजे आ रहे हैं. चुनाव नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.