नयी दिल्ली, 9 जनवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि जूनियर डाक्टरों के लिए पीजी – नीट काउंसिलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी से आरंभ होगी।
श्री मांडविया ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रेसीडेंट डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद एमसीसी द्वारा एनईईटी- पीजी काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है।
श्री मांडविया ने कहा,“इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।”