कोटा
राजस्थान में सुसाइड सिटी नाम से फेमस कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने अपनी जान दे दी. यहां छात्र ने बीते शुक्रवार को तकरीबन सुबह 9 बजे एक छात्र ने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक छात्र के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है
ये घटना कोटा जिले में कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके की है. वहीं, मृतक छात्र नवलेश (17) बिहार के पटना का रहने वाला था. जोकि बीते 1 साल पहले ही कोटा आया था. इस दौरान पुलिस को शव के पास मिले सुसाइड नोट में छात्र ने पढ़ाई के प्रेशर की बात लिखी है.जिसमें उसने लिखा है ‘पापा सॉरी, मेरी पढ़ाई के लिए आपने बहुत कोशिश की, बहुत पैसा खर्च किया है. मगर,मैंने बहुत कोशिश की. लेकिन, मेरे से नहीं हो पाया
मृतक छात्र नवलेश 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. इसके साथ ही नीट की भी तैयारी साथ में ही कर रहा था. गौरतलब है कि, पिछले 5 दिनों में ये तीसरा केस है. जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने सुसाइड कर ली. जबकि, मृतक स्टूडेंट के फूफा संतोष का कहना है कि घटना के बाद से नवलेश के पिता सदमे में है. चूंकि,मृतक नवलेश इकलौता बेटा था. उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल पहले अपनी मर्जी से पढ़ाई के लिए कोटा आया था. हालांकि, सुसाइड से एक दिन पहले शाम को उसने परिजनों से बात की थी