कोरबा/बालको, 2 अप्रैल। बालको नगर जोन अंतर्गत नेहरू नगर उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिक निगम कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में 45 वर्ष के ऊपर उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा जिसमें लोग जागरूकता के साथ काफी उत्साहित हो टीकाकरण करवा रहे हर दिन 150 से 200की तादाद में लोग टीकाकरण करवा रहे हैं।

नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोन उप प्रभारी रघुराज सिंह संजय ठाकुर स्वास्थ्य विभाग से देवेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी एमपीडब्ल्यू सुनीता साहा मालती चंद्रा RHO मितानिन पूर्णिमा बर्मन गणेशी साहू अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी तन्मयता से सहयोग कर रहे हैं।
यह वैक्सीनेशन कार्य इस उप स्वास्थ्य केंद्र में विगत 28 मार्च से प्रारंभ किया गया था 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर उम्र के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन होना निश्चित किया गया जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अपील के बाद लोग काफी उमंग के साथ वैक्सीनेशन करवाने को उत्साहित नजर आ रहे हैं।