मध्य प्रदेश:– सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एमपी के सरकारी कर्मचारियों को एक सुनहरा अवसर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने आठ साल बाद गवर्नमेंट सर्विस में प्रमोशन की घोषणा की है. मोहन सरकार की इस घोषण से तकरीबन चार लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका फायदा होने वाला है, साथ ही प्रमोशन से खाली हुई नीचे की पोस्ट को आने वाले सालों में भरने की तैयारी है जिससे मध्य प्रदेश में नौकरियों की बहार छाने वाली है
पदोन्नति की घोषणा
बता दें कि पिछले आठ सालों से मध्य प्रदेश की सरकारी सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रमोशन रुका हुआ था. लगभग 9 साल बीत जाने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई है जिसके बाद से मोहन सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर चर्चा की और शासकीय सेवाओं में पदोन्नति की घोषणा की.
प्रमोशन से प्रदेश में नौकरी की बौछार
मोहन सरकार के इस निर्णय के बाद से प्रदेश में नौकरी की बौछार होने वाली है. जहां सरकार के इस फैसले से राज्य के लगभग चार लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा वहीं प्रमोशन से खाली हुई नीचे की पोस्ट को भी भरा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार इन्हें आगामी तीन सालों में भरेगी. जहां लगभग दो लाख पद भर्ती के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि प्रोमशन और रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया एक साथ चलेगी.
ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रमोशन के लिए पात्र अधिकारियों और कर्मचारियों को उच्च पदों की जिम्मेदारी दे दी गई है. एक बार विधिवत तरीके से प्रमोशन मिलने पर जो भी पद खाली होंगे उनपर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.