नई दिल्ली:– दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर से विदेशी यात्रियों के लिए नई ई-अराइवल कार्ड सुविधा शुरू हो रही है। अब अंतरराष्ट्रीय यात्री कागज पर फॉर्म भरने की बजाय ऑनलाइन अपनी आगमन जानकारी भर सकेंगे। यह सुविधा विदेशियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है। ई-अराइवल कार्ड के जरिए यात्रियों की आगमन जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज होगी, जिससे समय और कागजी काम दोनों की बचत होगी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह सुविधा आगमन प्रक्रिया को आसान और तेज बनाएगी। यात्रियों के लिए लाइनों में भीड़ कम होगी। कागज के इस्तेमाल में कमी आएगी, जिससे एयरपोर्ट के पर्यावरण-अनुकूल लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय यात्री अब ऑनलाइन अपनी आगमन जानकारी भर सकेंगे, पारंपरिक कागजी फॉर्म की जरूरत नहीं होगी।
यह सुविधा ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के तहत शुरू की जाएगी। पहले ही थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया के एयरपोर्ट पर इसी तरह की सुविधा उपलब्ध है। यात्री अपने आगमन से तीन दिन पहले तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
DIAL के अनुसार: यह नई प्रणाली अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सरल डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी आगमन जानकारी ऑनलाइन भरने की अनुमति देगी। इससे एयरपोर्ट पर कागज आधारित फॉर्म की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक होगी, लाइनों में भीड़ कम होगी और पर्यावरणीय लाभ भी मिलेगा। इससे पहले, जून 2024 में भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत का पहला “फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम” शुरू किया गया था।
