नई दिल्ली :- कार निर्माता कंपनी Kia India ने भारतीय बाजार में अपनी Kia Carens Clavis MPV को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस कार की बुकिंग 9 मई को शुरू हुई थी और यह तीन इंजन विकल्पों और आठ कलर स्कीम में सात वेरिएंट के साथ पेश किया है.
इस नई कार को मौजूदा Kia Carens MPV के साथ बेचा जाएगा, लेकिन बाद वाला तीनों इंजन विकल्पों में केवल एक एंट्री-लेवल प्रेस्टीज (O) वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू होगी.
Kia Carens Clavis का डिज़ाइन और फीचर्स
नई Kia Carens Clavis में Carens फैमिली के एमपीवी सिल्हूट को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें नया फेस, एलॉय व्हील्स के लिए नया डिज़ाइन और Kia के सिग्नेचर कनेक्टेड टेल लैंप्स दिए गए हैं. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें ओवरऑल इंटीरियर लेआउट को भी बरकरार रखा गया है, लेकिन अब इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन और ब्लू और बेज अपहोल्स्ट्री जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं.
Carens Clavis को छह-सीटर और सात-सीटर लेआउट दोनों में खरीदा जा सकता है. Kia ने इस कार में लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पावर्ड ड्राइवर सीट और ड्राइव मोड्स को जोड़कर फीचर लिस्ट को और बढ़ाया है. कार निर्माता ने अपने कनेक्टेड कार सिस्टम के दायरे का भी विस्तार किया है.
Kia Carens Clavis का पावरट्रेन विकल्प
इसमें मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो Carens Clavis में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जोकि 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जिसे 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड डीसीटी के साथ उपलब्ध है. इसका तीसरा इंजन विकल्प, 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 113 bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Kia Carens Clavis के प्रतिद्वंद्वी
नई Carens Clavis की कीमत बहुत ज़्यादा है और इस कीमत के साथ यह कई तरह की गाड़ियों से मुकाबला करती है. निचले और मध्यम-स्पेक ट्रिम्स में इसका मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Honda Elevate, MG Astor, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी कारों से है. वहीं, टॉप एंड वेरिएंट का मुकाबला Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 जैसी कारों के एंट्री-लेवल वर्जन से है.
Kia India का बयान
नई Kia Carens Clavis की लॉन्च की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, Kia India के मुख्य बिक्री अधिकारी, जूनसू चो ने कहा कि “हमारी रणनीति के केंद्र में अत्याधुनिक तकनीक और विशिष्ट डिज़ाइन द्वारा संचालित इनोवेशन के लिए एक अथक प्रयास निहित है. Carens Clavis का लॉन्च हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जो एक प्रगतिशील, प्रीमियम और उद्देश्य-संचालित दृष्टि के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.