रायपुर। राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब चौक के पास स्थित न्यू नेताजी होटल ग्राहकों के लिए बना भरोसेमंद होटल। न्यू नेताजी होटल ग्राहकों को शुद्धता का प्रतीक बनकर उभरा है। इसलिए ग्राहक जमकर मिठाइयों की खरीदी कर रहे हैं ।
न्यू नेताजी होटल लोगों को संपूर्ण प्रकार की वैरायटियों की मिठाइयों के साथ ही गिफ्ट करने के लिए अनेक वैरायटी उपलब्द है। वो भी सही कीमत सही दाम पर जिसके कारण रायपुर के तमाम ग्राहक न्यू नेताजी होटल पहुँच कर शुद्ध सामान की खरीदी कर रहे हैं।
न्यू नेताजी होटल में खाने पीने के तामाम आइटम्स साथ ही आप को मिलेगा मिठाइयों की संपूर्ण वैरायटी, नमकीन की सम्पूर्ण वैरायटी,डेली नीड्स एवं फ़ास्ट फ़ूड और भी बहुत कुछ।