नई दिल्ली:– भारत ने परमाणु क्षमता के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा थिंक टैंक ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (SIPRI) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 तक भारत के पास लगभग 180 परमाणु हथियार हो जाएंगे, जबकि 2024 में यह संख्या 172 थी। इसके अलावा, भारत ने परमाणु हथियारों के प्रक्षेपण के लिए अत्याधुनिक प्रणालियां विकसित करने में भी असाधारण प्रगति की है।