नई दिल्ली। वाट्सअप यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आया है। अब वाट्सअप के यूजर्स एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल पर जुड़ सकते हैं। फिलहाल व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के लिए 15 मेंबर का ऑप्शन मिलता है। नए फीचर को फिलहाल iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को इंतजार करना होगा।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग के फीचर को iOS 23.22.72 वर्जन पर देखा जा सकता है, हालांकि हमें यह फीचर अभी तक नहीं मिला है। हाल में वाट्सअप ने मल्टीपल अकाउंट का सपोर्ट भी जारी किया है।
इस फीचर के आने के बाद एक ही एप में दो अकाउंट को यूज कर सकते हैं। दूसरे अकाउंट को इस्तेमाल करने के लिए स्विच करना होगा। यह फीचर काफी हद तक फेसबुक और एक्स के जैसा ही है।