बेमेतरा। जिले के बेमेतरा स्थित कृष्ण विहार कालोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतिका का दो दिन पहले किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हुआ था।
बता दें कि मृतिका दीप्ति की शादी दो साल पहले बेमेतरा निवासी धनंजय पवार से हुई थी। वहीं दो दिन पहले किसी बात को लेकर दीप्ति का अपने पति से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले को जांच में लिया है।
