करे कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरसः पालन – युवामोर्चा
धमतरी, 1 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते चुनौती से सामना करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को आम जनमानस के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने की वार्निंग बताते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी में आम जनमानस से आग्रह किया है जिस तरह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में कोरोनावायरस के विरुद्ध जारी लड़ाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सामाजिक दूरी स्थाई रूप से बनाये रखना, मास्क का उपयोग नियमित रूप से किया जाना तथा निरंतर हाथ को साबुन से धोना अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने वाली प्रत्येक सामानों का सैनेटराइज करना ही समुचित हथियार के रूप में प्रयोग में लाने से संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाया जा सकता है श्री मोटवानी ने विशेषकर युवा वर्गों से आह्वान करते हुवे कहा है कि कि संकट के इस समय में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मानसिक ,भौतिक व आर्थिक सहयोग कर अपने नैतिक धर्म का निर्वहन करने के लिए आगे आएं।
कोरोना से बचाव करने की अपील करने वालो मे महावीर चोपड़ा श्वेता गजपाल जय हिंदुजा अविनाश दुबे चेतन साहू कैलाश सोनकर पुष्कर यादव पवन गजपाल देवेश अग्रवाल अभिषेक शर्मा रिकी गनवानी गोविंदा सिंह ढिल्लों पंकज साहू गोपाल साहू दौलत वाधवानी आशीष शर्मा भागवत साहू सूरज शर्मा चिराग सुभाष चंद्राकर विनय जैन प्रिंस जैन बलराम गुप्ता प्रतीक चौबे प्रतीक मनीष शामिल है।