
कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदपानी गांव में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची के परदेसी राम धनवार की बेटी थी. बताया जाता है कि वह शुक्रवार शाम से ही लापता थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि पड़ोसी अर्जुन सिंह धनवार भी घर से फरार हैं. जबकि वहीं पास के ही एक निर्माणाधीन मकान में बच्ची मृत हालत में मिली. बहरहाल पुलिस फरार अर्जुन धनवार तलाश कर रही है. प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है, सिर्फ हत्या का संदेह जताया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.