दंतेवाड़ा, 5 फरवरी । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नौ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नौ नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित
अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष कल आत्मसमर्पण कर लिया लिया। समर्पण करने वाले नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी कुआकोंडा थाना और भांसी थाना क्षेत्र के नक्सली है। जिले में अब समर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 506 पहुंच गई है।
दंतेवाड़ा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लगातार आत्म समर्पण से जिले में नक्सली बैक फुट पर है। जिले में लगातार समर्पण से विकास कार्यों में भी तेजी आ रही है। तीन पर 10-10 हजार का इनाम था। समर्पण करने वाले नक्सलियों में हिड़मा कवासी ( मिलिशिया सदस्य ) इनाम 10 हजार सोमाराम मांडवी ( जन मिलिशिया सदस्य ) इनाम 10 हजार सुनील नुप्पो ( मेडिकल टीम सदस्य इनाम 10 हजार सहित कोशा राम सोढ़ी, हिड़मा मंडावी, मंगलू कुंजाम, सोमडी लेकाम, महेश मरकाम, हिड़मा उर्फ कोयली ताती ने समर्पण किया ।