नई दिल्ली:– सीकर जिले के खाटूधाम में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले में श्याम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. बाबा का मासिक मेला हर महीने लगता है. ऐसे में जून के महीने में खाटू श्याम जी का मेला 6 और 7 जून को लगने वाला है.
6 जून को निर्जला एकादशी है, ऐसे में बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. इस दौरान बाबा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है.
वहीं, मेले में सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहता है. ऐसे में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड्स और निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाती है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है.
एकादशी तिथि 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी और 07 जून को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त होगी. एकादशी और द्वादशी मेले के दौरान धर्मशालाओं में भजन संध्या और भंडारे जैसी धार्मिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है.
