अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ‘द हर सर्किल, एवरीबॉडी प्रोजेक्ट’ लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी तरह के शारीरिक भेदभावों को भुलाकर पॉजिटिविटी बढ़ाना है। शारीरिक भेदभावों से मतलब साइज, उम्र, रंग, धर्म, न्यूरो-डायरवर्सिटी और फिजिकलिटी यानी शरीर की बनावट से है।
इसके मुताबिक समाज के सभी वर्ग को बिना जजमेंट के ही स्वीकार किया जाए, ताकि सकारात्मकता बढ़ सके।2 साल पहले ‘हर सर्किल’ की शुरुआतदो साल पहले 2021 में नीता अंबानी ने महिलाओं के लिए सुरक्षित, समावेशी और विकासोन्मुखी डिजिटल वातावरण बनाने के लिए ‘हर सर्किल’ की शुरुआत की। इतने कम समय में ही यह देश में महिलाओं के लिए एक प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है।
आज इस प्लेटफॉर्म की दूसरी एनवर्सिरी पर इस प्लेटफॉर्म की पहुंच करीब 31 करोड़ लोगों तक है।समाज में सकारात्मक बदलाव पर फोकसइस प्रोजेक्ट के पीछे नीता अंबानी का उद्देश्य और फोकस है कि हर व्यक्ति को आगे लाकर इनिशिएटिव का हिस्सा बनाया जाए। ताकि समाज में एक पॉजिटिव बदलाव आ सके। हर सर्किल एवरीबॉडी प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि ‘हर सर्किल सिस्टरहुड और एकजुटता के लिए है।
एक ऐसी एकजुटता जो समानता, समावेश और सभी का आदर की भावना पर पूरी तरह आधारित है। यही हमारे नए प्रोजेक्ट- द हर सर्किल एवरीबॉडी प्रोजेक्ट का फोकस एरिया है।नीता अंबानी ने आगे कहा कि ‘हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर किस तरह ट्रोलिंग की जाती है। बिना किसी बात को जाने ही लोग अपनी राय देने लगते हैं। लोगों के साथ कई तरह के मेडिकल इश्यू और जेनेटिक फैक्टर भी हो सकते हैं, बावजूद इसके उन्हें ट्रोल और प्रताड़ित किया जाता है। यह पीड़ादायक और नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है।
मुझे उम्मीद है कि हमारा प्रयास इस तरह के मुद्दों का हल निकालने और लोगों को खुद को जानने में मददगार होगा। हमारा प्रयास आप को जानने का आत्मविश्वास देगा।’ हर सर्किल महिलाओं से संबंधित कंटेट को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। हर सर्किल मेंबर्स वेलनेस, फाइनेंस, पर्सनल डेवलपमेंट, कम्यूनिटी सर्विस, ब्यूटी फैशन, एंटरटेनमेंट समेत कई विषयों से जुड़ा वीडियो देख सकते हैं और आर्टिकल पढ़ सकते हैं। महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे एनजीओ और दूसरे ऑर्गेनाइजेशन्स के जरिए इसके मेंबर्स सामाजिक कार्यों में पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं।
हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में यह उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर महिलाएं स्वास्थ्य, शिक्षा एंटरप्रेन्योरशिप, वेलनेस, फाइनेंस, परोपकार, मेंटरशिप और लीडरशिप से जुड़े सवाल पूछ सकती हैं। जिसका जवाब रिलायंस के पैनल एक्सपर्ट्स की तरफ से दिया जाता है। यहां अपस्किलिंग और जॉब सेक्शन में नई स्किल्स सीखने का मौका मिलता है। नई जॉब ओपनिंग की भी इंफॉर्मेशन भी यहां मिलती है। साथ ही मास्टरक्लास और डिजिटल कोर्स भी मौजूद है।