भोपाल:- केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के विलय के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। विलय के दौरान प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री थे । मई 2017 में सीबीआई ने मंत्रालय के अफसरों पर सत्ता का दुरुपयोग लगाते हुए दो केस दर्ज किए थे। ईडी ने इस केस में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को आरोपी बनाते हुए पूछताछ की थी। बताया जाता है कि 19 मार्च को सीबीआई ने सबूत नहीं मिलने के कारण सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश सीबीआई प्रशांत कुमार की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी। अभी विशेष अदालत ने इस रिपोर्ट पर कोई फैसला नहीं किया है। कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए 15 अप्रैल को जांच अधिकारी को तलब किया है। इसके बाद अदालत तय करेगी कि केस की जांच आगे बढ़ाई जाए या नहीं। बता दें कि करीब 8 महीने पहले एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार एनसीपी में विभाजन के बाद पार्टी विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हो गए थे।
