
झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले बंगरा ब्लॉक के गांव व कबूतर ढेरों में बिक रही है खुलेआम शराब लेकिन शिव हरी मीना के द्वारा कबूतरा डेरा पर छापेमारी की जाती है लेकिन फिर भी यह 2 दिन के बाद फिर से शराब बिकने लगती है जिस गांव में रोज लड़ाई दंगे होते रहते हैं इस और पुलिस विभाग का ध्यान नहीं जाता है
बंगरा से टीवी 36 हिन्दुस्तान के लिए ब्यूरो सतेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट