
लोरमी जिला-मुंगेली के ग्राम खाम्ही में ,हो रहे शादियों में लोगो का भीड़ दिखाई दे रही हैं। देखा गया के किसी के चेहरों पर न कोई मास्क और ना ही आपसी दूरी रखी गयी है। वर्तमान समय में यह एक एकलौता शादी नही है, इसके अलावा लगभग हर क्षेत्र और गांव में किसी ना किसी के घर मे रोज शादियां देखने को मिल जाएंगी जहाँ पर इस तरह की लापरवाही देखने को मिल जाएंगी। एक तरफ शासन के द्वारा किए गए इतने प्रयासों के बाद भी लोग बिल्कुल भी नही समझ रहे हैं, वही इसी लोरमी क्षेत्र में 2 दिन पहले 6 प्रतिशत कोरोना के बढ़ते क्रम को देखते हुए क्षेत्र के सभी विद्यालयों को बन्द किया गया था। इधर लोगो को सभी तरह से बार बार चेतावनी दी जा रही हैं, की कोरोनकाल के सभी गाइडलाइन का पालन पूरी ईमानदारी से करें। लेकिन पढ़े लिखे लोग ही यहाँ अनपढ़ बन रहे हैं, औए अपनी मनमानी कर रहे है। इस तरह की समाज मे हो रही शादियां या फिर कोई कार्यक्रम में शासन के बिना अनुमति और गाइडलाइन के पालन नही करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, तभी लोग सुधरेंगे।