अनिद्रा के शिकार लोग नींद पूरी करने के लिए करते हैं यात्रा
ऐसे लोग जो तनाव के कारण रात को ठीक से सो नहीं पाते हैं या जिन्हें नींद न आने की बीमारी है. लेकिन वे लंबी यात्राओं के दौरान कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट में आसानी से नींद पूरी कर लेते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. हॉन्ग कॉन्ग में ऐसे लोगों के लिए एक स्पेशल बस टूर शुरू किया गया है. इसमें बस की यात्रा कहीं जाने के लिए नहीं की जाती है, बल्कि बस के अंदर आरामदायक माहौल में सोने के लिए की जाती है.
5 घंटे की इस बस यात्रा के लिए यात्री टिकट जरूर लेते हैं लेकिन वे इसका उपयोग किसी गंतव्य तक पहुंचने के लिए नहीं बल्कि बस में सोने (Sleeping in Bus) के लिए करते हैं. यह डबल डेकर बस 5 घंटे में 76 किलोमीटर चलती है और यात्री इस लंबी यात्रा के दौरान आराम से सोते रहते हैं. यह बस ऐसे लोगों को देखकर शुरू की गई है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आराम से सोते रहते हैं, जबकि रात में घर में आरामदायक बिस्तरों में वे नींद आने का घंटों इंतजार करते हैं.

हफपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये अजीब बस टूर शुरू करने वाली कंपनी उलू ट्रैवल्स के मार्केटिंग एंड बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर केनेथ कोंग ने कहा, ‘हम जब नए बस टूर्स शुरू कर रहे थे तब मैंने अपने एक दोस्त की पोस्ट देखी, जिसमें उसने लिखा था कि वह तनाव के कारण रात में अच्छे से सो नहीं पाया. बाद में बस यात्रा के दौरान उसने अपनी नींद पूरी की. यहीं से हमें इस नए बस टूर का आइडिया मिला.’
इस बस में यात्रा करने के लिए टिकट की कीमतें 1,000 रुपये से 3,800 रुपये तक हैं. टिकट की कीमतें डेक और सीटों की स्थिति के आधार पर तय की गईं हैं. बस में पैसेंजर्स अच्छे से सो सकें, इसके लिए उन्हें आई मास्क और ईयर प्लग भी दिए जाते हैं.
बहुत लोकप्रिय हो रहा है स्लीपिंग बस टूर
पिछले शनिवार से शुरू हुए स्लीपिंग बस टूर को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसके पहले टूर की सारी टिकटें कुछ ही देर में बिक गईं थीं. इसमें यात्रा करने के लिए लोग जूतों की बजाय चप्पल पहनकर आए थे और अपने साथ कंबल-तकिए लेकर पहुंचे थे. 25 साल के एंसन कोंग ने कहा, ‘मुझे नींद न आने की बीमारी है. मैं यहां पर अपनी नींद पूरी करने के लिए आया हूं.’