नई दिल्ली:– दक्षिण राज्य से आई ‘वेट्टैयन’ अपने अनोखे एक्शन और मसालेदार कंटेंट के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर चुकी है।
रजनीकांत, अमिताभ बच्चन राणा दग्गुबाती और फहद फासिल स्टारर यह मूवी घटती कमाई के बावजूद अपनी मजबूती साबित किए हुई है। यह तब है, जब साउथ से एक और बड़ी फिल्म ‘देवरा’ ने भी टिकट विंडो पर दस्तक दी है। एक रफ्तार से आगे बढ़ रही इस फिल्म ने कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
‘वेट्टैयन’ ने दुनियाभर में जमाई धाक
रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ भ्रष्टाचार को दिखाती अनोखी फिल्म है। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं। वेट्टैयन मूवी की अनोखी बात यह है कि 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक फ्रेम में नजर आए हैं।फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ देखना हर फैन के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।
वेट्टैयन’ ने ग्लोबल लेवल पर 77.90 करोड़ से ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता चला गया। इसके बावजूद यह मूवी विश्वभर में 350 करोड़ से ज्यादा कमा पाने में कामयाब साबित हुई है।
टीम ने सेलिब्रेट की फिल्म की सक्सेस
हाल ही में ‘वेट्टैयन’ की टीम ने फिल्म को मिली सक्सेस को लोगों के बीच जाकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने एक इवेंट में लोगों को खाना खिलाया। हालांकि, इस दौरान अमिताभ बच्चन और रजनीकांत नजर नहीं आए।।
दूसरी फिल्मों को दी मात
‘वेट्टैयन’ उन फिल्मों के मुकाबले अच्छा कर रही है, जो इसके आसपास ही रिलीज हुई हैं। इनमें ‘देवरा’, ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ शामिल है।
